20 October 2019

जानिए आखिर क्या होता है 4K वीडियो | 4K, 8K, HD, Ultra HD क्या है

Hello Friends आज हम आपको बताने वाले है। Video की Size जिसे हम 4K, HD, Full HD, कहा जाता है, और तो और HD में भी आपको कई Quality के Pixel Size भी है जिसे हम आज आपको इस जानकारी में बताने वाले है।




Video Ke File Formet Me HD To aapko Pata hi Hoga, Jise Video की अच्छी Quility का दर्जा दिया गया है। जिसमे आप Video को Clean और Clear देख सकते है।


HD या Full HD Formet क्या है ?

अगर आप Market में TV लेने जाते है तो आपको कई प्रकार के TV मिलेगा जिसका Pixel अलग लग होगा, जिनमे अगर आपको अच्छी Clear Video वाली TV लेना है। तो आपको Full Hd,4k Hd Quility का Tv लेते है, दरअसल ये Video की Quility के अनुसार बनाया गया होता है। जो Video की गुडवत्ता पर Depend होता है। जिसमें HD को High Quility माना गया है। आपको बता दे HD में भी कई प्रकार के Quility Formet होता है Size के अनुसार 720p P यानी कि Pixel इसके बारे में आपको Next post में बता दूंगा। 720p यानी कि 16:9 (1280×720) को माना जाता है इसके बाद Full Hd High Hd Quility जिसे हम 1080p (1920×1080) को माना जाता है।

4k या UHD क्या है ?

4k या UHD ये HD से ज्यादा गुडवत्ता वाली Quilitys है। इसमे Pixel की बात करे तो 2160p (3840×2160) होता है। 4k Name होने के अनुसार इनके Pixel की quility 4000p होती है, जिसके कारण इसे UHD भी कहते है।
और आपने शायद 8K भी सुना होगा अगर नही सुना तो हम बता देते है 8k 4k से High होता है। जिसमे Pixel भी ज्यादा होता है 8k pixel की बात करे तो ये लगभग 8000p का होता है और इसकी minimum Prograive Scle 4320p (7680×4320 ) होती है highest 8000p होती है जिसे 8k UHD भी कहते है।

HD, 4K,8k Full Form क्या है ?

जब से Smartphone HD Phones आया है। लोग अपने मोबाइल में HD File, या HD Videos ही देखते है। जिससे उन्हें एक बेहतर Quality का Video मिलता है। बहुत लोग है जिन्हें HD का Full Form पता होगा But अधिकतर लोग ऐसे है जिन्हें तो आज हम आपको इसके बारे में भी बता देते है HD का Full Form High Definition होता है और Video की Formet में आपने 4K Video का नाम भी सुना होगा जिसकी हम Ultra HD कहते है।

JIO Calling Not Free | Jio सिम से कॉल करने पर अब कटेगा पैसा, जिओ ने किया प्लान में बदलाव



Jio जोकि एक बहुत बड़ी 4G Internet, DTH और fiber इंटरनेट कंपनी है ने 9 अक्टूबर को एक प्रेस रिलीज़ जारी किया है। जिओ ने अपने प्लान में बदलाव करते हुए बताये है की 10 अक्टूबर से जिओ से नॉन जिओ नंबर पर हर एक कॉल को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जायेगा। और ये तब तक चलेगा जब तक IUC चार्ज को शून्य न कर दिया जाये।

Jio परिवार के प्रिय सदस्य,
मोबाइल-कॉल-संबंधित शुल्कों पर हो रहे रेगुलेटर नीतिगत बदलावों के कारण, Jio के पास अब इसके अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है, कि वह Non-Jio मोबाइल वॉयस कॉल के लिए अपने
ग्राहकों से शुल्क चार्ज करे।
10 अक्टूबर के बाद, आप जब भी रीचार्ज करेंगे, आपसे Non-Jio मोबाइल नंबरों पर सभी कॉल के लिए 6 पैसे / मिनट का शुल्क लगेगा। आप Non-Jio नंबर पर काल करने के लिए IUC Top-Up वाउचर खरीद सकते हैं। ये वाउचर न्यूनतम 10 रुपये की राशि से शुरू होंगे।
आपपर कोई अतिरिक्त बोझ न पड़े इसलिए हम इसके एवज़ में आपको प्रत्येक 10 रुपये पर 1 जीबी अतिरिक्त डेटा बिल्कुल फ्री देंगे ।
Jio अपने ग्राहकों के लिए सदा प्रतिबद्ध है और जियो से जियो पर होने वाले कॉल पहले की तरह फ्री ही रहेंगे। Jio के नेटवर्क पर मुफ्त कॉल की इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आप दूसरों को
Jio परिवार में आमंत्रित कर सकते हैं।
Jio के प्रति आपके समर्थन और विश्वास के लिए घन्यवाद।
टीम Jio

किस कारण हुए बदलाव

जिओ के प्रेस रिलीज़ के अनुसार उन्होंने तक एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया जैसे कंपनी को अब तक 13,500 करोड़ IUC चार्ज दे चुके है। और जिओ के हिसाब से सभी नेटवर्क कंपनी इस बात का फायदा उठा रहे है। जिओ के अनुसार उनको डेली 30-35 करोड़ मिस कॉल मिलती है। और जिओ कस्टमर के वापस कॉल करने के कारण डेली 60-75 करोड़ मिनट का आउटगोइंग ट्रैफिक हो जाता है।
नॉन जिओ नंबर पर कालिंग के लिए IUC टॉप उप वाउचर भी ख़रीदे सकते है। एक वाउचर की न्यूनतम राशि दस रूपए है।
ये शुल्क सिर्फ 31 दिसंबर, 2019 तक ही लागु होंगे।

इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) क्या है ?

इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानि IUC एक लागत राशि होती है, जोकि एक टेलिकॉम ओपेरटर दूसरे को देता है जब उसका कस्टमर दूसरे ऑपरेटर के कस्टमर को आउटगोइंग कॉल करता है। इस कॉल को ऑफ नेट कॉल कहा जाता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा IUC शुल्क तय किए जाते हैं जोकि 6 पैसे प्रति मिनट है।
IUC शुल्क को 1 जनवरी, 2020 से शून्य किया जा चूका है।

जिओ कस्टमर को मिली राहत

एक और जिओ ने नॉन जिओ आउटगोइंग कॉल पर छः पैसे प्रति मिनट शुल्क काटेगी। वही दूसरी और जिओ ने अपने कस्टमर को प्रति 10 रूपए के IUC वाउचर पर मुफ्त 1 GB डाटा देगी। जोकि एक फायदे का सौदा है।

जिओ को होगा फायदा

जिओ के सस्ते प्लान के कारण बहुत से कस्टमर जिओ में ट्रांसफर होंगे। बहुत से जिओ कस्टमर अपना शुल्क बचाने के लिए अपने परिवार, रिस्तेदारो को जिओ में लाने की कोशिस करेंगे जिससे जिओ कंपनी को काफी फायदा होगा।
जिओ ने इस प्लान में बदलाव की खबर सभी जिओ कस्टमर को भेज रही रही है और ये 10 अक्टूबर से लागु होगा।